माधुरी दीक्षित के बेहतरीन लुक्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. साड़ी में माधुरी दीक्षित का मॉडर्न लुक बेहतरीन है. एथनिक ड्रेसेस को मॉडर्न टच देना कोई माधुरी से सीखे. ग्रीन आउटफिट माधुरी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. ब्लू आउटफिट में माधुरी का ये अंदाज़ फैन्स के होश उड़ाने के लिए काफी है. शरारा और कुर्ता पहन माधुरी ने गजब की अदाएं दिखाई हैं. माधुरी इन दिनों डांस दीवाने 3 में बतौर जज बनी नज़र आ रही हैं. माधुरी की इस यलो ऑउटफिट में तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. इस पर्पल साड़ी की कीमत डेढ़ लाख रुपये थी.