माधुरी दीक्षित का इस बॉलीवुड एक्टर संग कई बार नाम जोड़ा गया है वे और कोई नहीं बल्कि माधुरी का पहला प्यार संजय दत्त थे थानेदार मूवी से दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे और खलनायक मूवी में भी दोनों ने साथ में काम किया हालांकि मूवी में संजय विलेन बने थे और माधुरी जैकी के साथ लीड में थीं डायरेक्टर सुभाष घाई दोनों की बढ़ती नजदीकियां देख काफी डर गए थे वे नहीं चाहते थे कि संजय-माधुरी शादी कर लें और लोगों का सारा ध्यान मूवी से हट कर दोनों की जोड़ी पर आ जाये जिसके चलते उन्होंने माधुरी और संजय से एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक संजय-माधुरी फिल्म पूरी होने तक शादी नहीं कर सकते थे