इन 10 फिल्मों में अपने किरदार से बड़े पर्दे पर हल्ला मचा चुकी हैं माधुरी दीक्षित प्रहार: द फाइनल अटैक यह फिल्म माधुरी की शुरुआती फिल्मों में से एक है साजन फिल्म में पूजा के किरदार में माधुरी ने बहुत ही खूबसूरत अभिनय किया है 'खलनायक' 1992 की सबसे कमाऊ फिल्म सबित हुई थी धारावी फिल्म में माधुरी एक सहायक भूमिका में हैं उनके छोटे से किरदार ने फिल्म में जान डाल दी हम आपके हैं कौन फिल्म में माधुरी एक चुलबुली लड़की के किरदार में नजर आईं दिल तो पागल है फिल्म में माधुरी ने पूजा नाम की एक अनाथ लड़की का किरदार निभाया केतकी नाम की महिला के किरदार में माधुरी ने मृत्युदंड में अभिनय किया परिंदा फिल्म में पारो के किरदार में माधुरी ने अपने करियर की बेहतरीन प्रस्तुति दी है देवदास में चंद्रमुखी नाम की एक तवायफ के किरदार में माधुरी अपना जलवा बिखेरती हैं डेढ़ इश्किया फिल्म में माधुरी 'बेगम पारा' के किरदार में नजर आईं