माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म दयावान के एक सीन को लेकर एक्ट्रेस को आज भी शर्मिंदगी होती है? तो चलिए जानते है फिल्म दयावान के उस सीन से रिलेटेड बातें दरअसल एक्ट्रेस को फिल्म दयावान में किस सीन को लेकर आज भी शर्मिंदगी हैं माधुरी ने एक इंटरव्यू के दौरान किस सीन के बारे में खुलकर बात की माधुरी ने कहा-जब भी मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो फिल्म में किए उस किस सीन के लिए अफसोस होता है मुझे आज भी लगता है कि मैं उस वक्त कह देती की नहीं करना मुझे ये किस सीन लेकिन तब मैं एक एक्ट्रेस होने के नाते थोड़ा प्रेशर में आ गई थी जिसके वजह से मैं किस सीन करने के लिए राजी को होगई थी