अनारकली सूट में माधुरी का सिंपल और सोबर लुक सटल मेकअप और खुली जुल्फों में हमेशा की तरह दिखीं ब्यूटिफुल हाल ही में माधुरी का रेट्रो लुक हुआ था वायरल माधुरी दीक्षित अक्सर ट्रेडिशनल लुक में अपनी फोटो इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत हैं माधुरी दीक्षित का हर अंदाज इन दिनों माधुरी दीक्षित डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' को जज कर रही हैं 55 साल की उम्र में भी माधुरी दीक्षित बेहद हसीन दिखती हैं माधुरी की स्माइल पर हर कोई है फिदा माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं माधुरी दीक्षित अपने डांस मुव्स के लिए काफी फेमस हैं