माधुरी दीक्षित उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक हैं जिनकी खूबसूरती के कायल अभी भी बहुत सारे फैंस हैं अभी भी माधुरी बचपन की वो दिवाली का दिन नहीं भूल पाईं जब उन्हें गंजा होना पड़ा था माधुरी दीक्षित ने अपने बचपन की उस खौफनाक दिवाली का जिक्र एक इंटरव्यू में किया था बचपन में पटाखों की वजह से माधुरी के सिर के बाल जल गए थे जिसके बाद उनके पिता को उनके बाल कटवाने पड़े और उन्हें पूरी तरह से गंजा होना पड़ा उन्होंने बताया कि बचपन में एक लड़का अपने हाथ में पटाखा जला रहा था और उस पटाखे को लड़के ने माधुरी की तरफ फेंक दिया था जिसके बाद उनके बाल बुरी तरह से जल गए थे वो कहती हैं कि मैं दिवाली बड़े ही धूमधाम से मनाती हूं लेकिन पटाखों से दूर रहती हूं साथ ही उन्होंने कहा कि गनीमत है जो सिर्फ मेरे बाल ही जले थे इसके बाद माधुरी ने कहा कि अगर हादसा बड़ा होता तो आज मैं वहां नहीं होती जहां आज हूं