बिग बॉस 13 और कयामत की रात जैसे शो में दिखने वाली मधुरिमा तुली अभी सिंगल हैं 2017 में विशाल आदित्य सिंह को मधुरिमा डेट कर रही थीं हालांकि दोनों का किसी वजह से ब्रेकअप हो गया था ब्रेकअप के बाद मधुरिमा और विशाल की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई शुरू में दोनों काफी अच्छे से रहे, फिर काफी लड़ाई होने लग गई मधुरिमा ने कहा कि इंडिया में औरतें सिंगल क्यों नहीं रह सकती हैं मधुरिमा ने कहा कि उन्होंने कई लोगों को डेट किया लेकिन बात नहीं बन पाई एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे पापा दो साल तक शादी के लिए कहते रहे और बाद में गिवअप कर दिया मधुरिमा का कहना है कि वो शादी के खिलाफ नहीं हैं एक्ट्रेस जब भी शादी करेंगी अपने मन के मुताबिक करेंगी