मैनचेस्टर मैराथन 2023 में उड़िया मूल की मधुस्मिता जेना दास के लोग मुरीद हो गए



41 साल की मधुस्मिता को संबलपुरी साड़ी में देख लोग रहे हैरान



भारतीय विरासत पर गर्व करते हुए मधुस्मिता साड़ी में आराम से दौड़ीं



मधुस्मिता ने 42.5 किलोमीटर की मैराथन 4 घंटे 50 मिनट में पूरी की



रेड संबलपुरी साड़ी और ऑरेंज स्नीकर्स में चेहरे पर लिए मुस्कान वो दौंडी



ब्रिटिश ऐक्‌सन्‍ट्‌ में दर्शकों ने मोधू-मोधू कहकर मधुस्मिता की हौसला-अफजाई की



UK के मैनचेस्टर की मधुस्मिता ट्विटर पर छाई हैं, देश उन पर फख्र कर रहा है



लोग मधुस्मिता के संबलपुरी हैंडलूम की साड़ी को उड़िया कल्चर से जोड़ रहे हैं



.ट्विटर यूजर पंकज कपूर-मधुस्मिता ने भारत, ओडिशा और संबलपुर को गौरवान्वित किया



@FISI_UK ट्विटर अकाउंट ने भी मधुस्मिता का वीडियो शेयर किया