भारत में बहुत से कुंड और नदियां मौजूद है जिनका धार्मिक महत्व है

ऐसा ही एक कुंड मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बाजना गांव में स्थित है

इस कुंड का संबंध महाभारत से जोड़ा जाता है

बताया जाता है कि जब पांडव अज्ञातवास पर थे और इधर-उधर भटक रहे थे

उस समय उन्हें प्यास लगी थी

लेकिन आसपास कहीं भी पानी का स्त्रोत नहीं मिला

तब भीम ने अपनी गदा जमीन पर मारकर यह कुंड बनाया था

बताया जाता है कि ये कुंड देखने में भी गदा जैसा ही लगता है

वैज्ञानिकों ने कुंड की गहराई नापने के लिए 200 मीटर तक कैमरा भेजा था

लेकिन इस कुंड की गहराई को तब भी मापा नहीं जा सका है