मध्य प्रदेश में वर्षों से छिपे राज पर से वैज्ञानिकों ने उठाया पर्दा राज्य के धार जिले में एक स्थान पर लोग वर्षों से करते आ रहे थे पूजा-पाठ इस जगह पर लोग श्रद्धा के साथ तिलक लगाकर चढ़ावा चढ़ाते थे खुलासा हुआ कि जिस चीज की लोग पूजा करते थे वह डायनासोर का अंडा था फिलहाल यह अंडा वन विभाग के कब्जे में है, लोग इसे काकड़ भैरव नाम से पूजते थे इस क्षेत्र में वैज्ञानिक डायनासोर के अवशेष का लगा रहे थे पता यहां के खेत में उनकी नजर इस अंडे पर पड़ी, जो जांच के बाद डायनासोर का अंडा निकला वैज्ञानिक बताते हैं कि पूजा करने की वजह से ही यह अभी तक सुरक्षित थे उस क्षेत्र में इस तरह के दूसरे पत्थरों की भी लोग शिव समझकर पूजा कर रहे थे नर्मदा क्षेत्र का यह इलाका करोड़ों साल पहले डायनासोर युग से जुड़ा रहा है