मौसम विभाग के मुताबिक आज भी पूरे प्रदेश में कुछ इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी

तापमान में कुछ खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा

मध्य प्रदेश में सोमवार को कई स्थानों पर अच्छी धूप निकली तो कहीं जगहों पर बादल छाए रहे

वहीं, मंगलवार की सुबह प्रदेश का अधिकांश भाग घने कोहरे की चपेट में नजर आया

घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है

दतिया और ग्वालियर में न्यूनतम द्रश्यता 0-50m. भोपाल, खजुराहो और टीकमगढ़ में 50-100m. गुना और विदिशा में 200-500 m दर्ज की गई

हालांकि, कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की वजह से मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ

वहीं, ठंड का सितम अब भी लोगों पर कहर बरपा रहा है.

हालात ये है बाजार और सड़कें सूनी नजर आती है

वहीं, लोग अलाव के सहारे या फिर रजाई और कंबल में दुबक कर जीने को मजबूर हैं