भोपाल में 52 किलोग्राम सोना और 9.86 करोड़ रुपये नकद बरामद किया गया है



यह सोना मेडोरा के जंगल में एक लावारिस कार से मिली है



इस सोने की कीमत करीब 40 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है



मध्य प्रदेश पुलिस और आयकर अधिकारियों ने इसे बरामद किया है



मध्य प्रदेश पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है



पुलिस ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रकम जब्त कर ली



इस कार पर बोर्ड लगे हुए हैं और पुलिस का निशान भी अंकित है



इस कार का पंजीकरण किसी महिला के नाम पर है



कार के भीतर एक महिला का शॉल और मेकअप का सामान भी मिला है



पुलिस ने वाहन का शीशा तोड़कर अंदर रखे बैगों को बाहर निकाला