आप सभी जानते हैं हमारा भारत देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था

लेकिन भारत के आजादी मिलने के बाद भी भोपाल को करीब 2.5 साल तक गुलाम रहना पड़ा था

जी हां हैरानी की बात ये है भोपाल में 1 जून 1949 को तिरंगा फहराया गया था

भोपाल के लोगों को दो साल बाद आजादी मिली थी

अब आप ये जान लीजिए आज़ादी के 659 दिनों के बाद क्यों मिली भोपाल को स्वतंत्रता

बता दें, ये है भोपाल नवाब हमीदुल्ला खां इसे स्वतंत्र रियासत के रूप में रखना चाहते थे

साथ ही ऐसा करने के लिए हैदराबाद निजाम उन्हें पाकिस्तान में विलय के लिए प्रेरित कर रहे थे

भोपाल रियासत का विलय न होने की वजह से लोगों को विलीनीकरण आंदोलन शुरू करना पड़ा

ये आंदोलन इतना आगे बढ़ा कि इसमें कई लोगों को जान गंवानी पड़ी

इसके बावजूद युवा शहीद होने से पहले झंडा फहराने के अपने मकसद को पूरा करने में सफल हो गए

भोपाल के लोग आज यानी 1 जून को ही आजादी दिवस के रुप में मनाते हैं.