एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ धन-दौलत के मामले में सबसे आगे हैं

इस बार छिंदवाड़ा की हॉट सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे नकुलनाथ

नकुलनाथ के पास लगभग सात सौ करोड़ की संपत्ति है

साल 2019 के बाद से उनकी संपत्ति में 40 करोड़ का इजाफा हुआ है

शपथ पत्र में नकुल नाथ ने चल संपत्ति 649 करोड़ 51 लाख 96 हजार रुपये बताई है

जबकि उनकी अचल संपत्ति 48 करोड़, 07 लाख, 86 हजार 433 रुपये है

इसमें कई कंपनियों के शेयर्स, डिबेंचर्स, म्युचुअल फंड, शेयर होल्डिंग और फिक्स्ड डिपॉजिट शामिल है

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट को कमलनाथ का गढ़ माना जाता है

यहां से कमलनाथ नौ बार सांसद चुने जा चुके हैं

जबकि एक बार उनकी पत्नी अलका नाथ और एक बार उनके पुत्र नकुलनाथ सांसद बने हैं.