एमपी का मंदसौर दो चीजों के लिए काफी प्रसिद्ध है

जिनमें से एक है मंदसौर की हमेशा बहने वाली शिवना नदी

दूसरा है यहां स्थित भगवान पशुपति नाथ का मंदिर

मंदसौर लगभग 5530 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है

जनगणना 2011 के मुताबिक यहां की जनसंख्या 1,339,832 है

आदिवासी सत्ता ने यहां कई सदियों तक शासन किया

भील राजाओं ने मंदसौर पर लंबे समय तक शासन किया था

ऐसे में क्या आप जानते हैं मंदसौर का पुराना नाम था

इसका पुराना नाम दशपुर के नाम से जाना जाता है

बाद में मरह और सौर या कह सकते हैं दसौर दो कस्बों को मिलाकर इसका नाम बना मंदसौर बना.