मध्यप्रदेश में प्राकृतिक सौंदर्य की कोई कमी नहीं है और बैतूल जिले का कुकरू क्षेत्र एक बेहतरीन उदाहरण है

इको पर्यटन बोर्ड ने कुकरू क्षेत्र की ऑनलाइन सुविधा शुरू की है जिससे पर्यटक आसानी से यहां आ सकते हैं

कुकरू खामला में प्राकृतिक विहंगम दृश्य मेल घाट और चिकलधारा हिल स्टेशन प्रमुख आकर्षण हैं

हाल ही में इको पर्यटन बोर्ड ने बोर्ड ने जंगल कैम्प का एक पैकेज तैयार किया है जिसे ऑनलाइन बुक किया जा सकता है

इस पैकेज में पर्यटकों को स्थानीय व्यंजन के साथ नाइट स्टे की सुविधा भी दी जाएगी

पर्यटकों के लिए यहां कॉटेज और टेंट में आरामदायक रुकने की व्यवस्था की गई है

कुकरू पैकेज में नेचर ट्रेल, बर्ड वाचिंग लैंडस्केप और फोटोग्राफी जैसी गतिविधियाँ भी शामिल हैं

यह पैकेज एक दिवसीय होता है, जिसमें कम से कम चार पर्यटकों को शामिल किया जा सकता है

प्रति व्यक्ति 300 रुपए में वेलकम ड्रिंक लंच, प्लांटेशन भ्रमण और एमएन बुच प्वाइंट ट्रेक जैसी सुविधाएं मिलेंगी

इस पैकेज में भोंडिया कुंड दर्शन और पवन ऊर्जा संयंत्र भ्रमण जैसे आकर्षक विकल्प भी शामिल हैं