भारतीय महिलाएं शादी-ब्याह या अन्य कार्यक्रमों में लेटेस्ट ईयररिंग डिजाइन पहनना पसंद करती हैं

एमपी के विदिशा में एक मार्केट है, जहां महिलाएं सस्ते में फैंसी ज्वेलरी खरीद सकती हैं

विदिशा के तिलक चौक में न्यू बॉम्बे फैंसी ज्वेलरी कलेक्शन नाम की दुकान है

इस दुकान के मालिक नावेद खान के अनुसार दुकान 3 साल से है

यहां 500 रुपये का सामान 250 रुपये में मिल जाता है

दुकान में कान की बालियां, झुमके, रिंग, नेकलेस और राजस्थानी गहने उपलब्ध हैं

नावेद खान का कहना है कि उनकी दुकान पर कुछ फैंसी ईयररिंग 30 रुपये में मिलती हैं

यह वही कीमत है जो तीन साल पहले थी और आज भी वही कीमत है

विदिशा में ऐसी सस्ती और बेहतरीन डिजाइन की ज्वेलरी कहीं और नहीं मिलती

यहां मिल रही फैंसी ज्वेलरी की कीमत बहुत ही किफायती और आकर्षक है.