पचमढ़ी का चौरागढ़ मंदिर मध्य प्रदेश का एक खास धार्मिक स्थल है

यह मंदिर होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी हिल स्टेशन में स्थित है जो लगभग 4200 फीट की ऊंचाई पर है

यहां पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 1300 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं जो काफी कठिन होती हैं

चौरागढ़ मंदिर का इतिहास कई युगों पुराना है जिससे दो किवदंतिया जुडी हुई हैं

एक प्रचलित कथा के अनुसार माना जाता है कि भगवान शिव भस्मासुर से बचने के लिए यहां शरण लेने आए थे

दूसरी के अनुसार, चोरा बाबा ने यहां तपस्या की थी जिसके बाद शिव ने उन्हें दर्शन दिए

महाशिवरात्रि के मौके पर यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं और एक विशाल त्रिशूल भी मंदिर में चढ़ाया जाता है

यहां लगने वाला मेला बहुत धूमधाम से मनाया जाता है

पचमढ़ी की खूबसूरत घाटियों और जंगलों के बीच स्थित यह मंदिर पर्यटकों को भी आकर्षित करता है

चौरागढ़ मंदिर के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु खासकर महाराष्ट्र और गुजरात से आते हैं.