मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के लसूडिया परिहार गांव में एक अजीब परंपरा है

दीपावली के दूसरे दिन यहां सांपों की अदालत लगती है

इस अदालत में सांप के काटे हुए लोग आते हैं

लोग खुद बताते हैं कि उन्हें क्यों डसा गया

यह परंपरा बाबा मंगलदास के मंदिर में होती है

मंदिर में विशेष मंत्र पढ़े जाते हैं

मंत्रों से सांप के असर का इलाज किया जाता है

पीड़ितों को एक धागा बांधा जाता है जिसे बंधेज कहते हैं

दीपावली के अगले दिन बंधेजधारी लोग मंदिर आते हैं

इस परंपरा के अनुसार, नाग देवता खुद बताते हैं कि क्यों काटा.