देश का सबसे स्वच्छ शहर और मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा शहर इंदौर है

इंदौर को कारोबारी शहर के लिए भी जाना जाता है

ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है इंदौर का नाम कैसे पड़ा

आइए अगर आप नहीं जानते तो जान लीजिए

ऐसी मान्यता है कि प्राचीन काल में इस क्षेत्र के राजा इंद्र का एक भव्य और सुंदर मंदिर था

इस मंदिर के कारण ही आसपास के क्षेत्र का नाम इंदौर पड़ा लेकिन इस कथा का कोई प्रमाण नहीं है

आठवीं शताब्दी में राजकोट के राजपूत राजा इंद्र ने अपनी विजय को यादगार बनाने के लिए यहां पर एक शिवालय की स्थापना की और नाम रखा इंद्रेश्वर महादेव

जिसकी वजह से शहर का नाम इंद्रपुरी पड़ा

अठारहवीं शताब्दी में मराठा शासनकाल में इंद्रपुरी का नाम बदलकर इंदूर हुआ

इंद्रपुरी को मराठी अपभ्रंश में इंदूर कहा जाता था बाद में यही नाम बोला जाने लगा

इसके बाद अठारहवीं शताब्दी के उत्तरार्ध में ब्रिटिश इंदूर का नाम अंग्रेजी में INDOR किया

जो बाद में बदल कर इंदौर कर दिया गया.