जबलपुर भारत के मध्यप्रदेश राज्य का एक शहर है

जबलपुर को मध्यप्रदेश की न्यायिक राजधानी भी कहा जाता है

यहां प्रसिद्ध भेड़ाघाट, पंचवटी घाट, और कई पर्यटन स्थल हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं जबलपुर का पुराना नाम क्या था

शायद आप इसका पुराना नाम ना जानते हों अगर आप नहीं जानते तो जरूर जान लीजिए

जबलपुर का पुराना नाम जबालीपुर या जबालीपुरम था

इसका नाम महर्षि जबाली के नाम पर रखा गया था

इसके बाद धीरे-धीरे इसे लोग जबलपुर के नाम से जानने लगे

कहा जाता है महर्षि जवाली ने कई वर्षों तक इस क्षेत्र में तप किया

जिसकी वजह से इस शहर को महर्षि जबाली के नाम से जाने लगा.