भारत में छोटे-बड़े कई सारे मंदिर हैं

भारत के कई मंदिरों का इतिहास काफी सालों पुराना है

आज हम आपको भारत के एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रहस्‍यों से भरा है

हम बात कर रहे हैं ककनमठ मंदिर की

इस मंदिर को हर कोई नहीं जानता पर जो भी जान लेता है उसको इस मंदिर को देखने की इच्छा पैदा हो जाती है

यह मंदिर मध्यप्रदेश के मुरैना के सिहौनिया कस्‍बे में स्थित है इस मंदिर की ऊंचाई 120 फीट है

हैरानी की बात ये है यह मंदिर बिना किसी सहारे के खड़ा है

बड़े-बड़े तूफान भी इस मंदिर की नींव को हिला नहीं पाए

ऐसे में माना जाता है इस मंदिर का निर्माण भूतों ने किया था वो भी सिर्फ एक ही रात में

कई लोगों का मानना है कि ककनमठ मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में हुआ था

इसके अलावा कुछ लोगों का कहना है उस समय इसे कछवाहा वंश के राजा कीर्ति ने अपनी पत्नी के लिए बनवाया था

आसपास कोई शिव मंदिर न होने के कारण उन्हें यहां शिव मंदिर बनवाना पड़ा.