मध्य प्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है

यह ना सिर्फ देश का सबसे बड़ा राज्य है बल्कि बेहद खूबसूरत भी है

इसलिए इस राज्य की खूबसूरती देखने के लिए हर महीने लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं

मध्य प्रदेश में कई प्राचीन फोर्टस हैं

उनमें से ही एक ग्वालियर फोर्ट भी है जिसे ग्वालियर का किला भी कहा जाता है

ग्वालियर का किला मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक स्थलों में से एक है

इसका निर्माण 8 वीं शताब्दी में किया गया था

इस किले का निर्माण सूर्यसेन नामक एक स्थानीय सरदार ने किया था

इस किले पर पाल वंश, मुगल वंश, भीम सिंह, महाराजा देवराम आदि जैसे राज्यों ने कई सालों तक शासन भी किया था

इस किले की ऊंचाई 35 फीट है