सबका कहना है गोवा जैसा शानदार नजारा कहीं नहीं देखने को मिलता है

गोवा में समुद्र और रेतीले बीच का मजा उठाने लाखों लोग पहुंचते हैं

अगर हम आपसे कहें कि गोवा जैसा नजारा आपको एमपी में भी देखने को मिलेगा तो आप क्या कहेंगे

जी हां आपको यकीन नहीं होगा पर ये सच है

हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के गांव की

ये मंदसौर के कंवला गांव की जो गोवा से कम नहीं है

यहां के नजारे को देखते हुए लोगों ने इसका नाम छोटा गोवा रख दिया

ये गांव चंबल नदी के किनारे बसा हुआ है

यहां दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं

इस मिनी गोवा में आकर आपको शांति का एहसास होगा.