एमपी के सीएम मोहन यादव का जन्म 25 मार्च 1965 को हुआ था

Published by: एबीपी स्टेट डेस्क
Image Source: @drmohanoffice51

उन्होंने साल 2023 में एमपी के 19वें सीएम के रूप में शपथ ली थी.

Image Source: @drmohanoffice51

उन्होंने प्रारंभिक पढ़ाई अपने क्षेत्र के स्कूल से ही पूरी की, उन्होंने पीएचडी की डिग्री हासिल की है

Image Source: @drmohanoffice51

सीएम मोहन यादव RSS के सदस्य भी रहे हैं, वहीं वे मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं

Image Source: @drmohanoffice51

सीएम मोहन यादव की पत्नी का नाम सीमा यादव है. इनके दो बेटे और एक बेटी है

Image Source: @drmohanoffice51

सीएम हर त्योहार को हमेशा की हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं

Image Source: @drmohanoffice51

साधु-संतों के लिए हरिद्वार की तर्ज पर आश्रम के लिए उज्जैन में जमीन दी जाएगी

Image Source: @drmohanoffice51

छात्र जीवन से ही सीएम मोहन यादव की राजनीति के क्षेत्र में रुचि रही है

Image Source: @drmohanoffice51

सीएम मोहन यादव त्वरित फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं, खासकर जब मामला जनता से जुड़ा हो

Image Source: @DrMohanYadav51

महिला दिवस पर उन्होंने एक दिन अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला सुरक्षा कर्मियों को सौंपी थी

Image Source: @DrMohanYadav51