मुरैना, मध्य प्रदेश का एक ऐतिहासिक शहर है

ये शहर घूमने के अलावा अपने तिल और गुड़ से बनी गजक के लिए काफी प्रसिद्ध है

मुरैना की गजक सर्दी में खासतौर पर लोकप्रिय है

हम आपको बताते हैं कि मुरैना की गजक क्यों इतनी फेमस है?

मुरैना के गजक की बात करें तो इस पूरे इलाके की गजक देशभर में फेमस है

मुरैना की गजक के फेमस होने के दो कारण है

पहला कारण ये है कि यहां गजक खास तरीके से बनाई जाती है, जिसमें तिल, गुड़ और चीनी का खास मिश्रण होता है

इसे खास तरीके से कूट-कूटकर बनाया जाता है

वहीं दूसरा कारण यहां की भौगोलिक स्थिति है

जिस वजह से यहां की गजक में अलग स्वाद आता है.