फल खाना भला किसे पसंद नहीं होता कई फल 12 महीने प्रचलन में रहते हैं

कुछ फल केवल दो या तीन महीनों के लिए बाजार में आते हैं मौसमी फलों की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा होती है

इंदौर में स्टार फ्रूट (कमरख) की काफी डिमांड है

पियर्स और आड़ू जैसे फल भी बाजार में उपलब्ध हैं

आलूबुखारा भी इंदौर में लोकप्रिय मौसमी फल है

ये सभी फल 2-3 महीने ही मिलते हैं, जिनकी इंदौर की मार्केट में काफी डिमांड है

इन फलों की डिमांड के पीछे दो खास वजहें हैं: कम समय में उपलब्धता और स्वास्थ्य लाभ

रिंकू नामदेव, फल विक्रेता, ने बताया कि स्टार फ्रूट, आलूबुखारा, पियर्स और आड़ू की इंदौर में काफी मांग है

विशेष रूप से, स्टार फ्रूट की डिमांड बहुत ज्यादा है

डॉक्टर भी इसे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद मानते हैं, जिससे इसकी मांग बढ़ती है