सीहोर मध्य प्रदेश के भोपाल संभाग में आने वाला एक जिला है

यह मालवा क्षेत्र के मध्य में विन्ध्य रेंज में बसा हुआ है

सीहोर जिला से वर्तमान के केंद्रीय कृषी मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला भी है

सीहोर जिला आकर्षक पर्यटन स्थलों, सांस्कृतिक, मस्जिदों और गुरुद्वारों के लिए मशहूर है

ऐसे में क्या आप जानते हैं सीहोर जिले में कितनी है कुल जनसंख्या

बता दें, जिले की कुल आबादी 1,311,332 है

इसमें से 248,462 लोग शहर या कस्बों में रहते हैं

जबकि 1,062,870 लोग गावों में निवास करते हैं

इसके अलावा क्या आप जानते हैं इस शहर में कितनी है मुस्लिम आबादी

सीहोर राज्य में 10.52 फीसदी लोग मुस्लिम धर्म से हैं.