भोपाल में नए साल का जश्न मनाने के लिए सभी तैयार हैं



शहर के पिकनिक स्पॉट्स और होटल-रेस्टोरेंट्स में खास भीड़ होगी

भोपाल के बड़े होटल्स और क्लब्स में 31 दिसंबर की रात पार्टी का आयोजन होगा

डार्क एंबिएंस कैफे में इस बार फैमिली फ्रेंडली नया अनुभव पेश किया जा रहा है

कैफे में 10% फूड डिस्काउंट और वाउचर ऑफर्स भी होंगे

31 दिसंबर को कैफे में 6 घंटे लंबी पार्टी का आयोजन किया जाएगा

पार्टी का आयोजन रूफ टॉप पर होगा, जिसमें डांस, म्यूजिक और अनलिमिटेड खाना मिलेगा

इस पार्टी की थीम रेड कारपेट होगी, जिससे न्यू ईयर का माहौल खास बनेगा

पार्टी के लिए पास बुक माय शो से आसानी से बुक किए जा सकते हैं

1500 रुपये और 2000 रुपये के पास उपलब्ध होंगे जिसमें शानदार म्यूजिक और सेल्फी एरिया का आनंद लिया जा सकेगा.