गर्मी का मौसम शुरु हो गया है

गर्मी बढ़ते ही लोग ठंडी जगहों पर जाने का प्लान करने लगते हैं

ज्यादातर लोग ही शिमला-मनाली जैसी जगहों को चुनते हैं

वहीं कुछ लोग दूर की वजह से नहीं जा पाते

लेकिन आज हम आपके पास ही की जगह के बारे में आपको बताएंगे

हम बात कर रहे हैं एमपी के नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी हिल स्टेशन की

ये हिल स्टेशन काफी ज्यादा खूबसूरत है

इन दिनों पचमढ़ी हिल स्टेशन लोगों का पसंदीद स्पॉट बन गया है

यहां पर पांच गुफाएं स्थित है

माना जाता है इन गुफाओं को पांडवों ने बनाया था

ये आज भी यहां मौजूद हैं