पहाडियों से घिरे मध्यप्रदेश में पर्यटन के हिसाब से कई शानदार जगहें हैं

खासकर, विंध्य रीजन के रीवा में प्राकृतिक सौंदर्य की शानदार झलक देखने को मिलती है

रीवा का नाम रेवा नदी के नाम पर रखा गया

रीवा में महानदी पर कवेटी जलप्रपात है झरने के आसपास कई मंदिर हैं

यहां प्राचीन वास्तुकला से बना गोविंदगढ़ पैलेस है

इसे बघेल राजाओं ने बनावाया था

आपको बता दें, बीहर-बिछिया नदी किनारे बसे रीवा को सफेद बाघ की धरती भी कहा जाता है

विश्वभर के कई देशों में जो व्हाइट टाइगर हैं वो मध्यप्रदेश की देन हैं

वाइल्ड लाइफ टूरिज्म में रीवा के चीता, तेंदुआ, शेर और मगरमच्छ को खूब तारजीह मिली

इस वजह से इस जिसे को शफेद शेरों का गढ़ कहा जाता है