सीहोर जिला मालवा क्षेत्र के मध्य में विन्ध्य रेंज में बसा हुआ है

सीहोर मध्य प्रदेश में भोपाल संभाग में आने वाला जिला है

सीहोर का लंबा और गौरवशाली इतिहास रहा है

पूर्व में शैव, जैन, वैष्णव और बौद्ध ने सीहोर को पूजा का एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया

साथ ही सीहोर भोपाल स्टेट का एक हिस्सा था

मध्य प्रदेश के गठन के बाद इसे 1972 में विभाजित करके एक नया जिला भोपाल बनाया गया

ऐसे में क्या आप जानते हैं सीहोर का पुराना नाम क्या था

अगर आप नहीं जानते तो आइए आज जान लेते हैं

बता दें, सिद्धपुर सीहोर का पुराना नाम था

सीवन नदी से मिले एक चट्टान के अनुसार, इसका नाम सिद्रपुर से मिला है.