देवास भारत के मध्य प्रदेश राज्य के मालवा क्षेत्र में एक शहर है

इसी शहर में नोट छापने का कारखाना भी है

देवास नाम शहर में देवी वैष्णी पहाड़ी से लिया गया है

देवास पहले ब्रिटिश भारत की दो रियासतों की राजधानी थी

इस शहर में कई ऐसे मंदिर हैं. जहां पर भक्तों का तांता लगा रहता है

इसके अलावा घूमने के लिए कई अच्छे पर्यटन स्थल भी हैं जहां आप आ सकते हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं देवास का नाम देवास क्यों पड़ा

अगर आप नहीं जानते तो आज जान लीजिए

जिले का नाम देवास जिले के मुख्यालय के नाम पर है जो कि दो परम्परागत धारणाओं के आधार पर रखा गया है

देवास माता तुलजा भवानी तथा चामुंडा माता के मंदिर के लिए भारत भर में प्रसिद्ध है.