मध्य प्रदेश का सतना शहर एक पुराना शहर है

यहां के मैहर और चित्रकुट पर लोग दूर-दूर से आते हैं

सतना का सबसे बड़ा गांव सुलखामा है

यहां की आबादी करीब 2600 है

ऐसे में क्या आप जानते हैं सतना का पुराना नाम क्या था

अगर आप नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए

18वीं सेंचुरी से ये शहर पहले ऊंचाहारा नाम से जाना जाता था

जो बाद में बदलकर सतना नाम रख दिया

कुछ लोगों का मानना है इस शहर का नाम सतना नदी से पड़ा

वहीं कुछ का कहना है यहां के रेलवे स्टेशन से इस शहर का नाम पड़ा.