विजयदशमी के दिन रावण दहन किया जाता है



लेकिन भारत में एक ऐसी जगह है जहां एक अनोखी परंपरा है



यहां भगवान राम की तरह रावण की धूमधाम से पूजा की जाती है



यह परंपरा मध्य प्रदेश के सतना जिले के कोठी कस्बे में होती है



यहां मिश्रा परिवार 45 वर्षों से रावण की प्रतिमा की पूजा करते आ रहे हैं



जिले के लोग रावण को अपना रिश्तेदार और वशंज मानते हैं



लोग रावण की भक्ति, तपस्या, और उनके महाज्ञान की तारीफ करते हैं



पुजारी रमेश मिश्रा कहते हैं
15 साल पहले नए थाना भवन बनने के दौरान उन्हें सपना आया था


जिसमें प्रतिमा को तोड़ने का आभास हुआ
अगले दिन जेसीबी से प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश की गई


तभी मुर्ति से सांप निकला जिस कारण
निर्माण के स्थल में बदलाव किया गया