मध्य प्रदेश का रीवा शहर अपनी खूबसूरत वादियों और झरनों के लिए प्रसिद्ध है

रीवा जिले में 60 किलोमीटर के दायरे में 6 अद्भुत वॉटरफॉल स्थित हैं

इन झरनों की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है खासकर ठंड के मौसम में

पुरवा, चचाई, टोंस और बहुती जैसे प्रमुख वॉटरफॉल रीवा जिले के विभिन्न स्थानों पर हैं

पुरवा वॉटरफॉल की ऊंचाई 70 मीटर है और इसकी धारा बेहद तीव्र है

रीवा जिले के सेमरिया में स्थित पुरवा वॉटरफॉल प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है

यह जलप्रपात रीवा से लगभग 25-30 किलोमीटर दूर स्थित है

वॉटरफॉल का दृश्य देखकर पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य का अनोखा अनुभव होता है

हर साल सैलानी रीवा के इन झरनों की यात्रा करते हैं खासकर ठंड और बारिश के मौसम में

रीवा में स्थित इन वॉटरफॉल्स को देखना एक रोमांचक और शांतिपूर्ण अनुभव होता है.