बैतूल जिला मध्य प्रदेश के दक्षिण में स्थित है

बैतूल जिले के मुलताई तहसील पर पुण्य सलिला मां ताप्ती जी का उद्गम स्थल है

बैतूल के मुलताई तहसील पवित्र नगरी के रूप में भी पूजी जाती है

बैतूल जिले में खेड़ला किला, भंवरगढ़, सांवलीगढ़ शेरगढ़ और असीरगढ़ किला शामिल हैं

यह जिला ब्रिटिश शासन के खिलाफ आदिवासियों के आंदोलन के लिए प्रसिद्ध है

बैतूल तहसील का बंजारीदाल गांव शहीद विष्णु सिंह गोंड के लिए प्रसिद्ध है

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इस शहर का पुराना नाम क्या था?

आप शायद नहीं जानते हों, अगर आप नहीं जानते तो आइए आज जान लीजिए

20वीं सदी की शुरुआत में बैतूल को बदनूर के नाम से जाना जाता था

इसका वर्तमान नाम इसके आस-पास के जिले से लिया गया है.