भारत में छोटे-बड़े बहुत से खूबसूरत वॉटरफॉल हैं

लेकिन, क्या आप जानते हैं भारत का सबसे चौड़े वॉटरफॉल कौन-सा है

इस वॉटरफॉल को भारत का नियाग्रा फॉल्स भी कहा जाता है

यह वॉटरफॉल 980 फिट चौड़ा है

यह करीब 98 फीट ऊंचा है

यह वॉटरफॉल इंद्रावती नदी पर स्थित है

यह नदी आगे चलकर गोदावरी में मिलती है

इस वॉटरफॉल में मगरमच्छ और कैट फिश बहुत देखने को मिलती है

इस वॉटरफॉल की खूबसूरती देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं

बारिश के मौसम में यहां का नजारा देखते ही बन जाता है

हम बात कर रहे हैं चित्रकुट वॉटरफॉल के बारे में, ये मध्य प्रदेश में स्थित है.