मुगल सम्राट शाहजहां के दूसरे बेटे शाह शुजा की पत्नी बिलकिस बेगम थीं

अपनी बेटी को जन्म देते समय बिलकिस बेगम की मृत्यु हो गई थी

जिसके बाद उन्हें बुरहानपुर में दफनाया गया था

उनके मकबरे को खरबूजा महल के नाम

से भी जाना जाने लगा

बरहानपुर में बने सभी मुगल स्मारकों में से यह मकबरा अपनी निर्माण शैली के मामले में अनूठा है

मकबरा जमीन से 4 फीट ऊपर बनाया गया है

इसे गुलाब की पंखुड़ी की तरह काटे गए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है

ऐसे में क्या आप जानते हैं ये मकबरा है कहां

आइए बता देते हैं इस मकबरे की असली जगह के बारे में

बिलकिस बेगम का मकबरा मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के टेरेसा इलाके में स्थित है.