इनकम टैक्स, होम टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स, रोड टैक्स, टोल टैक्स का नाम सुना होगा आपने



क्या 'चुनाव टैक्स' का कभी नाम सुना है आपने?



जी हां, यूपी का माफिया अतीक अहमद चुनाव लड़ने के लिए लेता था 'चुनाव टैक्स'



अतीक के चुनाव लड़ने पर जारी होती थी गुंडा टैक्स वसूली पर्ची



दो तरह की पर्ची बड़े कारोबारियों को दी जाती थी



3 लाख से 5 लाख तक था गुलाबी पर्ची का रेट



सफेद पर्ची का था 5 लाख से ऊपर का रेट



कैश पैसा न लेकर अकाउंट में जमा कराए जाते थे पैसे



बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एक अकाउंट नंबर में जमा होते थे चुनाव टैक्स के पैसे



माफिया अतीक अहमद के नाम था ये बैंक अकाउंट



एबीपी रिपोर्टर संजय त्रिपाठी की रिपोर्ट