15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमक की प्रयागराज में कर दी गई हत्या अतीक ने खास तौर पर अपने मनोरंजन के लिए डिजाइन करवाया था ये 'मुजरा रूम' जालीदार खिड़कियों के बीच कमरे के चारों कोनों पर लगे थे गद्दे अब तो सिर्फ अय्याशी वाले उन गद्दों की निशानियां बची हैं... अतीक जितना क्रूर था उतना ही शौकीन भी जेल में था तब या फिर जेल से बाहर... मटन बड़े चाव से खाता था अतीक को गंजा दिखना पसंद नहीं था, इसलिए टोपी पहनना शुरू कर दी फिर बाद में माफिया ने सफेद गमछे को बतौर पगड़ी बांधना शुरू कर दिया अतीक को जब गोली मारी गई तब भी वो सिर पर पगड़ी बांधे हुए था