हिंदू पंचाग के हिसाब से माघ महीने की शुरूवात 26 जनवरी 2024 से ही शुरू हो रहा है. और कहते है, इस महीने में किए जाने वाले कार्यों का फल कई जन्मों तक मिलता है. ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे कार्य बताए गए है, आइए जानते है. इस महीने में क्या करना चाहिए और साथ और किन कार्यों को इस महीने में करने से बचना चाहिए. माघ महीने में गंगा स्नान,दान और ध्यान करना बहुत शुभ होता है. श्री हरी और मां लक्ष्मी की अराधना करना भी बहुत शुभ माना जाता है. माघ महीने में रोजाना गिता का पाठ करना चाहिए, ऐसा करने से श्री हरी का आशीर्वाद मिलता है. इस महिने में तिल का प्रयोग करना और तिल मिलाकर स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है. इस महिने में तुलसी पुजन जरूर करना चाहिए सारी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए.