भारत की एक ऐसी रहस्मयी पहाड़ी जहां खुद-ब-खुद खिंचने लगती हैं गाड़ियां



लद्दाख की पहाड़ियों में स्थित है ये रहस्मयी जगह, जिसे मैग्नेटिक हिल भी के नाम से जाना जाता है



यहां नीचे की बजाए ऊपर की ओर खिंचती हैं गाड़ियां



​स्थानीय लोगों का मानना है कि पुराने समय में स्वर्ग की ओर जाता था मैग्नेटिक हिल का रास्ता



वैज्ञानिकों के मुताबिक हिल के पीछे दो सिद्धांत है



पहला सिद्धांत- मैग्नेटिक फोर्स की वजह से ऊपर की ओर खिंचने लगते है वाहन



दूसरी तरफ है ऑप्टिकल भ्रम का सिद्धांत, जो इस जगह को बनाता है अद्भुत



इस अजीब गुरुत्वाकर्षण का अनुभव करने के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग