नितीश भरद्वाज टीवी का जाना माना चेहरा है

कईं लोग उन्हें महाभारत में कृष्ण के रोल से ही जानते हैं

हालांकि बीते कुछ समय से नितीश के हालात कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं

नितीश अपनी दूसरी पत्नी स्मिता घाटे से 2019 में ही अलग हो गए थे

IAS स्मिता यानि एक्स वाइफ पर उन्होंने बेटियों को किडनैप करने का आरोप लगाया है

दैनिक भास्कर के मुताबिक नितीश को बेटियों के बारे में कुछ आईडिया नहीं है

उन्होंने कहा है कि पिछले 4 सालों से उनकी अपनी बेटियों से बात नहीं हुई है

क्योंकि स्मिता उनको बेटियों से ना ही मिलने देती है न बात करने देती हैं

उन्होंने ये भी कहा कि स्मिता ने उन्हें हर जगह से ब्लॉक कर दिया है

और उनके किसी भी मेल या मैसेज का रिप्लाई नहीं करती हैं