गुफी पेंटल लंबे वक्त तक बीमारी से जंग लड़ने के बाद दुनिया को अलविदा कह चुके हैं

शकुनि की भूमिका निभाकर पॉपुलर होने वाले गूफी पेंटल एक्टिंग से पहले क्या करते थे, इसके बारे में जानने के लिए हर कोई बेताब रहता है

एक्टिंग में करियर बनाने से पहले गूफी फौज में कार्यरत थे

भारत और चीन के बीच 1962 में जब जंग छिड़ी थी, तब गूफी फौज में शामिल थे

दरअसल कॉलेज के छात्रों को उस वक्त सेना में भर्ती करने का ऑफर मिला था

ऐसे में गूफी भी फौज में शामिल हो गए थे

जब जंग चल रही थी तो उस दौरान गूफी की पोस्टिंग चाइना बॉर्डर पर हुई थी

गूफी उस वक्त आर्टिलरी में तैनात थे, रिपोर्ट के अनुसार उस वक्त जवानों के पास मनोरंजन का कोई साधन नहीं था

ऐसे में जवान अपना मन बहलाने के लिए रामलीला किया करते थे

गूफी रामलीला में माता सीता की भूमिका निभाया करते थे