महाभारत युद्ध के अंत में भीम ने मलयुद्ध में दुर्योधन को हरा दिया था

दुर्योधन दर्द से कराहते हुए जमीन पर पड़ा रहा

उसने श्रीकृष्ण को बुलाकर अपनी हार के कारण पूछें

श्रीकृष्ण ने उसे वो वजहें बताई जिनकी वजह से उसके परिवार और कुल का सर्वनाश हुआ

पहली गलती रही कि उसने स्वयं नारायण की जगह उनकी नारायणी सेना चुनी

दूसरी गलती थी कि उसने अपनी माता की नहीं सुनी

बल्कि, कृष्ण के बहकावे में माता के सामने पूरी तरह नग्नावस्था में नहीं गया

ऐसा करने से उसका पूरा शरीर पत्थर का नहीं हो पाया और वो भीम से हार गया

तीसरी गलती थी कि उसने कूटनीति के बजाय युद्ध नीति अपनाई

दुर्योधन के अधर्मी व्यवहार की वजह से उसकी हार हुई