साल 2023 में महालक्ष्मी व्रत 22 सितंबर 2023 से शुरू हो रहें. इस साल मां लक्ष्मी 15 दिन के लिए घर में विराजेंगी

महालक्ष्मी व्रत भाद्रपद शुक्ल अष्टमी से अश्विन कृष्ण की अष्टमी तक चलते हैं.

इस साल महालक्ष्मी व्रत 6 अक्टूबर तक रहेंगे. पहले दिन सुबह 7.40 से 9.11 तक पूजा का शुभ मुहूर्त है

महालक्ष्मी व्रत शुरू होने से पहले अच्छी तरह घर की सफाई कर लें. टूटे बर्तन, टूटा शीशा घर से बाहर कर दें.

देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 15 दिन तक रोजाना सुबह-शाम मुख्य द्वार पर घी के दीपक लगाएं.

व्रत की शुरुआत से पहले मेनगेट पर हल्दी, कुमकुम से मां लक्ष्मी के पद्म चिन्ह् बनाएं.

ॐ लक्ष्मी नम: - इस मंत्र का रोजाना 108 बार जाप करें

पौराणिक कथा के अनुसार महलक्ष्मी व्रत दुख, दरिद्रता का नाश करता है. इसके प्रभाव से धन प्राप्त होता है.