महाराणा प्रताप के साहस के चर्चे तो आपने खूब सुने होंगे



आज आपको उनके घोड़े और हाथी की वीरगाथा सुनाते हैं



महाराणा प्रताप का सबसे प्रिय घोड़ा था- चेतक



मारवाड़ी नस्ल का था चेतक
ऊंचाई थी करीब 14 से 15 हाथ के बराबर


चेतक ने जख्मी हालत में भी 21 फीट चौड़ी नदी छलांग लगाकर पार कर ली थी



महाराणा प्रताप के हाथी 'रामप्रसाद' के भी चर्चे कम नहीं होते



हाथी रामप्रसाद अपने स्वामी भक्ति के लिए काफी मशहूर था



रामप्रसाद को शाही सिसोदिया कबीले ने युद्ध लड़ने की दी थी ट्रेनिंग



रामप्रसाद ने हल्दीघाटी के युद्ध में 13 हाथियों को अकेले ही मार गिराया था