शूरवीर महाराणा प्रताप की 9 मई को है जयंती 1576 में महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हुआ था युद्ध तीन घंटे से ज्यादा चला हल्दी घाटी का युद्ध युद्ध में बहुत ज्यादा जख्मी हो गए थे महाराणा प्रताप जख्मी होने के बावजूद मुगलों के छुड़ा दिए थे छक्के कई बार मुगलों से बचाया था मेवाड़ महाराणा प्रताप के युद्ध कौशल के कायल थे दुश्मन 30 सालों की कोशिशों के बाद भी अकबर नहीं बना पाया बंदी अकबर के 85 हजार सैनिकों से लड़े थे महाराणा प्रताप के 20 हजार सैनिक अकबर के सामने कभी नहीं झुकाया था सिर