महाराणा प्रताप अपनी बहादुरी के कारण भारत के इतिहास में अमर है

वो अकेले राजपूत राजा थे जिन्होंने अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की

जानते है उनकी वो बातें जो गर्व से सीना चौड़ा कर देंगी

महाराणा प्रताप ने एक ही झटके में घोड़े समेत दुश्मन सैनिक को काट डाला था

हल्दी घाटी की लड़ाई में वो 3000 सैनिक के साथ ही अकबर के 10000 सैनिक से लड़े थे

उन्होने जब महलों का त्याग किया तब उनके साथ लुहार जाति के हजारों लोगों ने भी घर छोड़ा

वो दो म्यान वाली तलवार रखते थे

महाराणा प्रताप के निजी अस्त्र-शस्त्रों का कुल वजन 35 किलोग्राम है

उनका कद 5’8″ से 5’10” के बीच था

प्रताप अपने जीवनकाल में कभी कैद नहीं किए गए